नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको अकेलेपन शायरी यानी कि Alone Shayari in Hindi दे रहा हूं। बहुत से लोग अपने लाइफ में Alone रहते हैं और कभी-कभी जीवन में एक ऐसा अकेलापन आता है कि हमें बहुत दुख होता है या फिर हम अपने चाहने वाले को या प्यार करने वाले को अपने अकेलेपन के एहसास को बताना चाहते हैं। उसको बताना चाहते हैं कि जब से वह आई है या फिर आया है, उसने हमारे जीवन में जो अकेलापन है उसको दूर करने का कितना अच्छा कार्य किया।
तो इस तर्ज पर मैंने यह पोस्ट तैयार की जिसमें मैंने ढेर सारी Alone Shayari in Hindi boys and girls के साथ में कुछ Alone Shayari 2 Lines को भी डाला है जिसके प्रयोग करके आप अपने चाहने वाले को या फिर अपनी भावना सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं या फिर व्यक्त कर सकते हैं।

Contents
अलोन शायरी हिंदी में
बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हूँ या अकेला काफी हूँ।
तुम्हें मेरी ज़रूरत नहीं है,
मैं अपने आप से ही सहारा लेता हूँ।
चलो छोड़ दो मुझे तन्हाई में,
मैं अकेला ही अपना रास्ता ढूँढ़ लेता हूँ।

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया।
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते।
मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है।
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है,
मगर समझते कोई नही।
फुर्सत मिले तो उनका हाल भी
पूछ लिया करो मोहतरमा,
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।
इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं।
Best Alone Shayari in Hindi

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
तन्हा सफर में अकेले चलते जा रहा हूं
तेरी यादों के सहारे जिए जा रहा हूं।
लहू बन चूका का आखो का पानी,
अब खत्म होने वाली है हमारी कहानी।
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए,
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए,
हो गए तन्हा, इस महफ़िल में,
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।
मंज़िल पास है, इसलिए अकेला हूँ।
अगर दूर जाना होता,
तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता।
उन्हीं रास्तों ने जिन पे कभी तुम साथ थे मेरे,
मुझे रोक रोक के पूछा तेरा हमसफ़र कहाँ है।
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू
आँखों से बाहर नहीं आते।
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।
अकेलापन अलोन शायरी

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं,
जितनी बर्दास्त कर सकूँ।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है।
गजल गाने का शौक नही रहा हमे,
हम तो अब दर्द ए दिल बयां करते है।
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है।
कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया कि,
अब अकेलापन ही अपना लगता है।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
Alone Sad Shayari
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं।
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा।
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं।
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही,
मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
याद आ जाये तो बता देना,
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं।
रात भर जागता हूँ,
एक ऐसे बेदर्दी शख़्स की यादों में,
जिसे दिन के उजालों में भी मेरी याद नहीं आती।
अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
ज़िन्दगी जीने का तरीका है मेरे पास,
इस पल में रहता हूँ पिछले पलों को भुलाकर।
Attitude Alone Shayari in Hindi

अकेलेपन से सीखी है, मगर बात सच्ची है,
दिखावे की नजदीकयों से
हकीकत की दूरियाँ अच्छी है।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब,
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है।
हमने तन्हाइयों से जाना है,
खामोशियां शोर मचाती है।
हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं।
मैंने अकेलेपन को चुना है,
क्योंकि लोगों को बहुत सुना है।
गरीबी खुद के सिवा औरो पे असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए भूखो की कोई सरकार नहीं होती।
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा,
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।
Alone Shayari 2 line
चेहरे पर मुस्कान है पर दिल से नहीं,
जी तो रहे हैं लेकिन सुकून से नहीं।
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
जख्म वहीं से मिले,
जहां से मरहम की उम्मीद थी।
ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है, या मुझसे ही दुश्मनी है।
भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी,
तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु दोबारा मेरी फिक्र मत करना।
ए दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।
क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे।
Alone Shayari Boy
वफादार और तुम, ख्याल अच्छा है,
बेवफा और हम खैर इल्जाम अच्छा है।
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
कभी कभी सच्चाई के रास्ते भी साथ नहीं देते है,
जब हम अकेले सिर्फ अकेले होते है।
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी सारी यादे दूर हो जाए।
बहुत ज्यादा जुल्म करती हैं तुम्हारी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती हैं उठ जाऊ तो रुला देती हैं।
यूं ही नहीं होती जनाजे में भीड़ साहब,
हर इंसान चला जाने के बाद अच्छा लगता है।
इस दुनिया में अकेले चलना सीख लो,
आज जो तुम्हारे साथ है क्या पता
कल तुम्हारे साथ ना हो।
जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यों,
खुशी नहीं दे सकते थे तो,
हमारा गम से नाता जोड़ा क्यों।
Alone Shayari 2 Lines in Hindi
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
सब कुछ बदल गया मगर हालत नहीं बदले।
इन्सान की आदत है, ना मिले तो सब्र नहीं करता,
और मिल जाए तो कद्रनहीं करता।
ज़िंदगी है जनाब, दुःख तो देगी ही।
जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
बहुत मजबूत होते है वो लोग,
जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं।
मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता।
Zindagi Alone Shayari
नफरत करने वाले, तेरी खता नही,
मौहब्बत हैं क्या, जब तुझे पता नही।
अकेले जीना सीख जाता है,
इंसान जब उसे पता लग जाता है,
की अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
बारिश की हर एक बूंद को पता है,
कि अकेलापन क्या होता है।
मंजिल मिलने पर सुनाएंगे सफर की दास्तान,
क्या-क्या छिन गया हमसे यहां तक पहुंचते पहुंचते।
दिल टूटता है पर आवाज नहीं होती
चोट लगती है मगर दिखाई नहीं देती।
जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने आकर हमें,
जिंदगी का सही सबक सिखा दिया।
जीने की कमी इन लोगों में है,
और कमी ज़िंदगी में निकालते है।
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है।
रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग।
Alone Shayari Girl
शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है।
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते।
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें।
मुझे अकेला रोते देख मेरी
आँखों के गिरते आँसू ने भी कह दिया,
आज भी बेमिसाल प्यार करते हो तुम उनसे।
जिनका दिल अच्छा होता है,
उनके नसीब ख़राब होते हैं।
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो।
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी।
वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था।
फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है।
कौन, कब, किसका और कितना अपना है,
ये सिर्फ वक़्त बताता है।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।
ज़िंदगी में अकेले हो तो कभी हार मत मानो,
ज़िंदगी में अकेला आदमी कुछ भी कर सकता है।
रहने दे मुझे इन अंधेरों में ए दोस्त,
कम्बक्त उजाले में अपनो के
असली चेहरे नहीं दिखाई देते।
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है।
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।
Shayari Alone Boy
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच।
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू,
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू।
काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए की,
कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर।
आप तभी विकसित होते हैं,
जब आप अकेले होते हैं।
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है।
मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है।
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए।
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
इसे भी पढ़े
Final Words
तो आपको यह सभी अलोन शायरी कैसी लगी इसमें मैं 200 से अधिक Alone Shayari in Hindi को प्रोवाइड कराया है. जिसको आप कॉपी करके अपने मन चाहे जगह पर पेश करें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
भावनाओं को व्यक्त करना एक बहुत ही अच्छा रूप है हमारे अंदर के दर्द को दूर करने के लिए और दूसरों को यह बताने के लिए कि हम किस परिस्थिति और किस मानसिक स्थिति से जूझ रहे हैं।
क्योंकि प्यार अनमोल है और जब किसी को प्यार होता है वह अंदर से टूट जाता है तो प्यार टूटने पर हम अंदर से न टूटे और अपने को बनाए रखें। बाकी आपको पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हमारी Shayariquote.com वेबसाइट आपको इसी तरह की और भी शायरी प्रोवाइड करती रहेगी।