
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए Attitude Shayari in Hindi लेकर आए हैं जिसमें आपको कई तरह की शायरी मिलेंगी। इस नई पोस्ट में हम और भी दिलचस्प शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपके attitude को और भी आकर्षक बनाने में मदद करेगी। और आपके व्यक्तित्व को पारदर्शी बनाएगा।
आजकल हर कोई अपनी जिंदगी बहुत अलग सोच के साथ जीना चाहता है और एक Attitude लाना बहुत जरूरी हो गया है जिससे हर कोई जिंदगी बहुत आसानी से जी सके। यह Shayari उन सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है जो अपनी जिंदगी खुलकर जी सकते हैं। तभी यह बेहतर तरीके से प्रदर्शित हो सकेगा।
Contents
Khatarnak Attitude Shayari
एक सिगरेट मै पीते हम बन्दे चार है,
वो कोई और नहीं मेरे जिगरी यार है।
हरा कर कोई जान भी ले जाए तो मंजूर है मुझको,
मगर मेरी जान धोका देने वालो को
फिर मैं मोका नहीं देता।
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं हैं,
उन्हें अपनी आंखें किसी और को दान कर देनी चाहिए।
पागल दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए धक धक,
Royal Enfield भी करता है।

कुछ सही और कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं।
आदत नहीं पीठ पीछे वार करने की,
दो शब्द कम बोलता हूँ पर सामने बोलता हूँ।
भिड़ने की कोशिश मत करना,
क्योंकि आग में घी डालने का काम हम अच्छे से जानते हैं।
ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ मेरा खौफ नहीं,
भीड़ा वही है मुझसे जिसे
अपनी लाइफ जीना का शौक नहीं।
हम अपने अंदाज में जीते हैं,
ये अपना ज्ञान किसी और को जाकर तो।
Attitude Shayari in Hindi
जो चाहिए वो मेहनत से कमाऊँगा,
मेरी माँ ने किसी की तरक्की पर जलना नहीं सिखाया।
बन्दे के पास अगर जिगर हो तो
बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है।
अपनी अकड़ बनाने से पहले,
हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है।
हमें जलाने की कोशिश मत कर,
तेरा ही हाथ जल जाएगा।

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं।
लत नवाबी की लग चुकी है,
अब तो ये तेरे जैसों को पेल कर ही उतरेगी।
Love Attitude Shayari in Hindi
नोटों पर फोटो तो हमारी भी हो सकती थी🤑
पर किसी की जेब में रहना हमें पसंद नहीं😎
तेरा घमंड एक दिन तुझे ही हराएगा,
मैं क्या हूं, यह तो तुझे वक्त ही बताएगा
हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं
महफ़िलें खुद की सजाते हैं और चर्चे हमारे करते हैं 😎
बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला खत्म
अब जैसी दुनिया, वैसे ही हम🤬
शायद तुम नावाकिफ हो मेरे मिजाज से
तेरी उम्मीद से भी ज्यादा सनकी हूं😠
शायद तुम नावाकिफ हो मेरे मिजाज से
तेरी उम्मीद से भी ज्यादा सनकी हूं😠
समंदर की तरह है हमारी पहचान😎
ऊपर से खामोश, अंदर से तूफान🌪️

मस्ती में रहूं तो मिट्टी से भी खेलता हूं😏
अना परस्ती में आ जाऊं तो चांद को भी नजरअंदाज कर दूं🌙
अपना #मयार होना चाहिए
घमंड तो दो पैसे के लोग भी करते हैं😎
तुम घमंड की बात करते हो जनाब🤨
हम लोगों को नजर में रखकर नजरअंदाज करते हैं✌️
जिन्हें तुम उस्ताद मानते हो🧐
वो हमारे नालायक शागिर्द हैं🤕
दुश्मनों की भीड़ में रास्ता बनाकर चलता हूं
यारों का यार हूं, सिर उठाकर चलता हूं
Attitude Shayari Girls
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूने की औकात नही होती।
बिगड़ गई तो आफ़त वरना,
ऐसे तो बहुत अच्छी हूं मैं।
भुला दिया उसने कोई गम नहीं,
भूचाल मचा देंगे बेटा हम भी किसी से कम नहीं।
हैसियत का परिचय तब देंगे,
जब बात आत्मसम्मान की होगी।

अपनी नजरों में काफी अच्छी हूं मैं,
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा।
बदल गई हूं मैं बदल गए हैं मेरे शौक,
नही सुनूंगी मै तू चाहे जितना भौंक।
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं।
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख।
हम तो चाहते है लोग हमसे नफरत करे,
वैसे भी मोहब्बत कौनसी सच्ची करते है।
Attitude Shayari Copy Text
अगर किसी की उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो
तो वो खुद को तुम्हारा बाप समझने लगता है।
हम जहाँ खड़े होते हैं,
वहाँ बदमाशी खामोश हो जाती है।
इज्जत पर बात आई तो सुनता नहीं,
अपने आप की, जड़ से मिटा दूंगा तुझे
कसम है तेरे बाप की।

कोशिश तो सबकी जारी है,
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।
हमारी हिम्मत को समझना
सबके बस की बात नहीं,
जो समझेगा वो खुद को हिम्मतवर समझेगा।
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।
Best Attitude Shayari
ऐरे गैरे लोगों से हम डरते नहीं,
लड़की चाहे कैसी भी हो किसी पर मरते नहीं।
जिसने कहा था तुमसे बेहतर कोई नहीं,
वो आज भी अकेला है, हमसे जुदा होकर।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
फायर करता हूँ दिल से,
इसलिए जलने वाले जल जाते हैं।

समन्दर की तरह जीता हूँ,
ऊपर से शांत रहता हूँ,
अंदर तूफ़ान रखता हूँ।
हमसे दुश्मनी करोगे
तो बेटा अकाल मृत्यु मरोगे।
Badmashi Gangster Shayari
हमारी कमियां भी हमें ख़ास लगती हैं,
क्योंकि दिखावों का बकवास नहीं करते।
वापस आ गए हैं, अब भौकाल मचाएंगे
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी आगे जाएंगे।
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो क़यामत आ जाती।
शेर जैसा रुतबा है,
दुश्मन भी सलाम ठोकते हैं।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।
गुरुर दिखाने की कोशिश मत करना,
क्योंकि हम जानते हैं, इसे तोड़ा कैसे जाता है।
हमारी ख़ामोशी की वजह मेरे मां बाप है लाडले,
वरना जिगरा तो हम तुझे तेरे घर से उठने का रखते है।

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
किसी की तारीफ क्या करना, हम खुद मिसाल हैं,
हमारी शख्सियत का ही दुनिया दीवाना है।
Killer Attitude Shayari
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है।
किसी से जलना हमारी आदत नहीं,
हम खुद की काबिलियत से लोगों को जलाते हैं।
हमसे दुश्मनी तेरा एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है।
दोस्ती की तो दोस्ती पाओगे,
अकड़ोगे तो पेले जाओगे।
बदमाशी तो अपनी रग रग में है जनाब,
जान निकल सकती है, पर ये बदमाशी नहीं।
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं।
हम सिर्फ दिखने में शरीफ लगते है,
अगर मेरे अंदर की आग जली तो राख बन जाओगे।
शेर पिंजरे में बंद हो तो जोकर कहलाता है,
और मैदान में उतरे तो तबाही मचाता है।
अपनी बातें रखने की हिम्मत रखता हूँ,
शायद इसीलिए रिश्ते थोड़े कम रखता हूँ।
Attitude Shayari😎😎😎 Boy
हमारी फितरत नहीं किसी का दिल तोडना,
हम बस हड्डियों को तोड़ने में विश्वास रखते है।
करने दो जो बकवास करते हैं,
हमेशा खाली बर्तन ही आवाज करते हैं।
अगर शेर के पाँव में काँटा चुभ जाए तो,
इसका मतलब यह नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
दुश्मन जब पत्थर मारे तो,
उसका जवाब फूल से दो,
बस फूल उसकी कब्र पर होना चाहिए।
हमारी पहचान हमारे लफ्ज़ों से नहीं,
हमारे अंदाज़ से होती है।
शैतानी दिमाग और दिल से शरीफ हैं,
पर पंगा मत लेना।
जहाँ हतोड़ा चलना चाहिए,
वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा,
अकेला ही ठीक हूँ,
शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा।
दीवाना हूं अभी प्यार से बात कर रहा हूं,
बेटा अगर सनक चढ़ी, तो शमशान बना दूंगा।
इसे भी पढ़े
तो आपको यह सभी Attitude Shayari in Hindi, कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और मुझे यकीन है कि आप सब ने इन शहरियों को किसी न किसी के प्रोफाइल में कमेंट जाकर किया होगा या फिर अपने फोटो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर किया होगा अगर ऐसा किया है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।