इस पोस्ट में आपको Bura Waqt Shayari की पूरी लिस्ट दी गई है। यह सभी Bura Waqt Shayari in Hindi में है और इसको आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल या कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं, या पूरी तरह से फ्री है बस आपको कॉपी करना है और जहां मन वहां पर पेश करके अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में प्रयोग करना है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं बुरा वक्त और अच्छा वक्त जीवन में आते-जाते रहते हैं तो बुरे वक्त में हमें डरना नहीं चाहिए वरना हमें हार माननी चाहिए। हमारी कोशिश यही रहे कि हम बुरे वक्त में अपने आप को मजबूत रखें और अगर कोई और भी बुरे वक्त में है तो उसे अपनी शायरी से अपना साथ का अनुभव करना चाहिए और उन्हें एक अच्छा मार्गदर्शन देना चाहिए।

Contents
बुरे वक़्त पर शायरी
ये तो न कह कि किस्मत की बात है,
मेरी बरबादियों में तेरा भी हाथ है।
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
इलाजे दर्दे दिल तुमसे मेरे मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते
मैं अच्छा हो नहीं सकता।

ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है।
वक्त को बुरा ना कहो,
लोगो की असलियत यही दिखाता है।
किसी के सपने किसी का प्यार पूरा न हो,
इंसान का वक़्त इतना भी बुरा न हो।
मालूम नही था कि ऐसा भी एक वक्त आएगा,
इन बेवक्त मौसमों की तरह,
मेरा प्यार भी पल भर में बदल जाएगा।
कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता हैं,
चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये
बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।
बुरे वक्त में भी जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो।
Bura Waqt Shayari

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।
डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की
अब कहते हैं समझा करो वक्त नहीं है।
लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा,
पर कहाँ पता था बदलता हुआ
वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा।
सारे सबक किताबो में नही मिलते,
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।
तेरे नफरत से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
तूने बार बार मुझे फाल्तू होने का
अहसास दिलाया है।
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला,
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है।
बुरा वक्त और हालात इंसान को
उम्र से पहले ही जिम्मेदार और
समझदार दोनों बना देता है।
एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोया,
बोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही ख़राब चल रहा हूँ।
समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुतों को बहुत कुछ दिखा जाता है।
Bura Waqt Shayari in Hindi

नसीहत अच्छी देती है दुनिया
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
कितना अधूरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
ज़िन्दगी हो पर प्यार न हो,
आँखें हो पर ख्वाब न हो,
कोई अपना हो और वो पास न हो।
कौन अपना कौन पराया,
बुरे वक्त ने सब बताया।
अपना पन तो सब दिखाते है,
पर कौन अपना है ये वक्त ही बताता है।
वक़्त रेहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है।
दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था,
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला।
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर वक्त याद आता हैं।
कभी खिलाफ़ तो कभी साथ होता है,
इंसान की बर्बादी में वक़्त का भी हाथ होता है।
Bura Waqt Shayari 2 lines

बद नसीबी ही ऐसी है,
दिन में किसी न किसी वक्त रोना आ ही जाता है।
ऊपर वाला लम्बा समय सबको दे,
पर मुश्किल समय किसी को न दे।
बुरा वक्त पूछ के नहीं आता साहब,
कई बार जजो को भी वकील करने पड़ जाते है।
कलाई में अच्छी घडी देख कर
ये मत जान लेना की उसका वक़्त सही है।
सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया।
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है।
चेहरों को बेनकाब करने में,
ए बुरे वक़्त तेरा हजार बार शुक्रिया।
मेरे बुरे वक्त मे साथ खड़े रहने वालो,
वादा रहा मेरा अच्छा वक्त केवल तुम्हारे लिए होगा।
बदलता वक़्त देखा है मैंने,
अपने ही हमदर्द को अपना दर्द बनते देखा है मैंने।
Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta Shayari
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बेवजह बदनाम करते हैं।
कभी कभी कितनी बाते करनी होती हैं,
लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं होता।
जीवन में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो,
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए
अपने कभी नजर नहीं आते।
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
बल्कि सब कुछ खत्म हो जाता है,
हिसाब किताब न पूंछ ए जिंदगी,
जब तूने भी सितम न गिने तो
हमने भी ज़ख्म न गिने।
याद चाहे कितनी भी बुरी हो बस वही,
याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं।
धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम न मिलते तो ज़िन्दगी समझ में न आती।
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
की ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं।
देता नहीं है साथ बुरे वक़्त में कोई,
ताक़त भी हो गई है तन-ए-ज़र से अलग।
Bura Waqt Shayari On Life
Jab tak saath tha waqt, har koi apna tha,
Bura waqt kya aaya, sab ka chehra badal gaya.
Bura waqt na bata ke aata hai, na kisi se darta hai,
Par wohi sikha deta hai, kaun apna hai kaun paraya hai.
Zindagi ke har mod pe sabak milta hai,
Bura waqt wahi hota hai jo andar se mazboot banata hai.
Bura waqt sab pe aata hai, bas kisi ka zyada der tak tik jata hai,
Jo muskura ke sah le, wahi asli jeet ka haqdar kehlata hai.
Bure waqt mein sirf dua ka sahara hota hai,
Aur sabr hi insaan ka asli imtihaan hota hai.
Hansne wale chehre bhi kabhi andheron se guzarte hain,
Bura waqt sab pe aata hai, bas kuch log chhupana jaante hain.
Bure waqt ne humein bepanah chot di,
Magar isi dard ne humein likhne ka hunar bhi diya.
Bura waqt aata hai toh doston ki asliyat dikhata hai,
Jo saath chhod jaye, woh kabhi apna tha hi nahi.
Bura waqt hai, chala jaayega,
Bas khud pe yakeen rakho, subah zaroor aayegi.
Zindagi ka asli maza toh tab aata hai,
Jab bure waqt mein bhi insaan muskura pata hai.
Bure Waqt Ki Shayari in Hindi
अच्छे वक्त की कदर अक्सर
बुरे वक्त के बाद होती है।
समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं।
दर्द ही हमदर्द बन गया है इस वक़्त,
जब खुद अपना हाल बयाँ करने से कतराता हु मै।
ऐ वक्त ले चल हमें उसी बचपन में,
जहां ना कभी कोई जरूरी था,
और ना किसी चीज की जरूरत।
बुरा वक्त ही तो है अपने में छुपे हुए गैर नजर आते हैं,
कुछ लोग जो गैर होते है अपने जैसे भा जाते हैं।
शायद हर इंसान मन से अच्छा होता है,
वक्त उससे बुरा बना देता है।
टूटे ख़्वाब ले कर हालातों से जंग जारी है,
लगा ले ज़ोर बुरे वक़्त तू भी तुझसे
तो मैदान ए जंग की तैयारी है।
बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं।
वक्त वही है इंसान अलग अलग हो जाते हैं,
किसी लिए वो अच्छा है ,किसी का बुरा हो जाता है।
इसे भी पढ़े
Final Words
तो आपको यह सभी Bure Waqt Ki Shayari Hindi Me कैसी लगी और इस पोस्ट में दी गई शायरियां आपके लिए कितनी ज्यादा मदद की साबित हुई आप नीचे कमेंट करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
मैं ऐसा ब्लॉगर आपको अच्छे से अच्छा शायरी देने की कोशिश कर रहा हूं कि आप अपनी भावना को सोशल मीडिया पर जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर व्यक्त कर सकें और अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी मदद कर सके उनके बुरे वक्त से निकलने में।