यह बहुत ही फनी हो सकता है पर इस पोस्ट में मैं आपको Election Donations Shayari in hindi दे रहा हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं जब जब चुनाव का मौसम पास आता है। चुनाव में खड़ी होने वाली परियां अपने-अपने पार्टी के लिए डोनेशन इकट्ठा करती हैं और इस पैसों से वह चुनाव लड़ते हैं।
तो इसी चुनावी डोनेशन के ऊपर मैंने तो शायरी का कलेक्शन किया है जिसको आप प्रयोग कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी भावना को शेयर करने के लिए साथी हंसी मजाक के लिए क्योंकि जीवन में हंसी मजाक बने रहना भी जरूरी है और कुछ महीनो में नेताओं को तंज देना भी जरूरी है कि पार्टी हमारे लिए है ना कि अपने लिए।

Contents
Election Donations Shayari Quotes in Hindi
चुनाव आया, नेता मुस्काया,
पुरानी यादों का टोकरा फिर से लाया,
चंदा माँगते फिरते हैं ये दर-दर,
जनता को बस वादों में भरमाया।
ना जाने कितनी बार हमने उन्हें चुना,
हर बार चंदे में अपना भविष्य बेंच दिया,
अब न उम्मीद है, न कोई सवाल,
नेता के झूठ का फिर भी हर बार कमाल।

नेता बोले “चंदा दो, देश बनाना है”,
फिर पाँच साल बाद ही नजर आना है,
विकास के नाम पर बस नोट बटोरो,
जनता को सिर्फ़ सपना दिखाओ और छोड़ो।
सच तो ये है कि चुनाव चंदे का खेल है,
जनता को वादा, नेता को माल पूरा मेल है,
सिस्टम का हिस्सा बन गया है ये रिवाज़,
जिसमें सच्चाई की नहीं कोई आवाज़।
चुनावी मौसम में दान की बारिश होती है,
नेताओं की बोली में मीठास होती है,
मगर जैसे ही सत्ता हाथ आती है,
जनता की यादें बस किताबों में रह जाती हैं।
नेता बोले “आपका चंदा ज़रूरी है”,
हम बोले “देश की सेवा तो मजबूरी है”,
पाँच साल बाद फिर वही बहाना,
जनता को भूल, बस कुर्सी निभाना।
मतदान से पहले चंदा माँगा जाता है,
हर गली-कूचे में पोस्टर लगाया जाता है,
चुनाव के बाद सब कुछ बदल जाता है,
जनता फिर से ठगा रह जाता है।

चुनाव के वक्त नेता बने फकीर,
हर द्वार पे मांगें वोट और तहरीर,
पर कुर्सी मिलते ही होते हैं अमीर,
जनता फिर पूछे – कहाँ गया ज़मीर?
सच पूछो तो चुनाव एक सौदा है,
जिसमें चंदा, वादा और दिखावा ज़्यादा है,
देश बदलने की बात सिर्फ भाषणों में है,
हकीकत में सब कुछ चंदे के दम पर है।
कभी विकास के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर,
नेता चंदा बटोरते हैं हर काम के नाम पर,
जनता बस उम्मीदों में जीती जाती है,
नेता की तिजोरी फिर से भर जाती है।
चुनावी चंदे पर स्टेटस

वो ताज़ा-दम हैं नए शो’बदे दिखाते हुए
अवाम थकने लगे तालियाँ बजाते हुए
राजनीति की यह सबसे बड़ी
बिडंबना है कि ईमानदार लोग
राजनीति करते नहीं है और जो
करते है उन्हें बड़े पद नहीं मिलते हैं।
देखोगे तो हर मोड़ पे मिल जाएँगी लाशें
ढूँडोगे तो इस शहर में क़ातिल न मिलेगा
किसे अच्छा कहे और किसे कहे बुरा,
जनता के पीठ में सबने मारा है छुरा।
ये सच है रंग बदलता था वो हर इक लम्हा
मगर वही तो बहुत कामयाब चेहरा था
जिंदगी जीने की उम्मीद ढूंढते है जहर में,
इक ईमानदार ढूंढ रहे है चोरों के शहर में।
Election Donations Shayari

कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते
इश्क़ में भी सियासतें निकलीं
क़ुर्बतों में भी फ़ासला निकला
राजनीतिक दलों को मिलने वाले
चुनावी चंदे में पारदर्शिता का होना
अति आवश्यक है। ताकि भविष्य
में कोई घोटाला ना हो।
मुझ से क्या बात लिखानी है कि अब मेरे लिए
कभी सोने कभी चाँदी के क़लम आते हैं
Election Donations Shayari in Hindi
हर कोई खुश हो गया
जब ईमादारी का बिगुल बजा जोर से,
हम कितना भी ईमानदार नेता चुन ले
पर उम्मीद नहीं रख सकते है चोर से।
पहले लड़े थे गोरों से,
अब लड़ेंगे चंदा चोरों से।
भ्रष्टाचार का अब ना खेल हो,
ईमानदारी की चलती रेल हो,
चुनावी चंदे पर ऐसा क़ानून बने कि
भ्रष्टाचारी ना रहे या तो जेल हो।
सच और झूठ का शोर है,
सोशल मीडिया का दौर है,
बड़ी होशियारी से चुनना होगा नेता
यहाँ मामला कुछ और है।
#ElectoralBonds
Election Donations Status in Hindi
फैला हुआ है उसके झूठ का धंधा,
जनता समझती नहीं खेल इनका गंदा,
खूबसूरती से सच बोलता है वो बंदा,
अब इसे स्कैम कहो या चुनावी चंदा।
ऐसे ही हमारे जज्बातों के साथ खेलता है नेता,
मैं बड़ा ईमानदार हूँ बेईमानी का इक पैसा नहीं लेता।
हर दिन हर महीने हर साल
भ्रष्टाचार का मुद्दा उछाला जा रहा है,
आज मैं खामोश कैसे रहूँ जब
देश की तरक्की को टाला जा रहा है।
Election Donations Quotes in Hindi
चमत्कार देखिये जिस कंपनी की कमाई चवन्नी है,
वो भी खरीदता है 1 रूपये का इलेक्टोरल बांड।
भ्रष्टाचार को मिटाना आसान नहीं है,
ये तो बड़े-बड़े राजनीतिक दल है,
आप छोटे-छोटे सरकारी ऑफिस और
कोर्ट-कचहरी में जाकर देखें।
किसे-किसे भ्रष्टाचारी कहें ऐ दोस्त,
लूटा तो सभी ने हैं विश्वास भरे वादे करके।
इसे भी पढ़े
Final Words
तो आपको यह सभी Election Donations Shayari Hindi Me कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इनको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। क्योंकि राजनीति आज के समय में हर कोई कर रहा है, और हमारी यही कोशिश होनी चाहिए कि उसे राजनीति में हम अपनी बात भी रखें और जो नेता आने वाले हैं उनके तक हमारी बात और हमारी यह लाइंस पहुंचे उनका महसूस हो की जनता क्या चाहती है और क्या उनके बारे में सोचती है।