101+ Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari (NEW)

स्वागत है दोस्तो, इस पोस्ट मे मैं आपको ढेर सारी Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari का पूरा कलेक्शन दिया हूँ। आप जिससे प्यार करते है उन्ही को ये शायरी जरूर से जरूर भेजे, क्योंकि उसको भी आपके प्यार का एहसास हो तथा आपके मन मे उसको लेकर क्या मन मे भरा है, वह भी आपको अच्छे से फील हो।

दोस्तों आप तो प्यार की बातें जरूर करते होंगे अपने प्यार करने वाले से या करने वाली। पर क्या आपने उसको अपने प्यार का इजहार एक अलग अंदाज में किया है या फिर उसको फील होती है आप के अंदर उसके लिए कितनी इज्जत है और आपके अंदर उसके लिए कितना असीम है। क्योंकि जिससे हम प्यार करते हैं उसके चेहरे दिखी बिना हमारा दिल नहीं करता और उससे जुड़ा रहना हमारा जी करता है।

तो उसको भी फील होती आपको उसका चेहरा देखना और उसके साथ रहना अच्छा लगता है तो आप उसको यह Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti शायरी जरूर शेयर करें इन शायरी में आप उनके उनको सवारते हैं और उनके पहचान को और अच्छा अपने जीवन में उतारते हैं।

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari in Hindi

तेरी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा,
मुझे नहीं लगता वो अब तक घर पहुँच पाया होगा।

अब ज़रूरी तो नही है कि वो सब कुछ कह दे
दिल मे जो कुछ भी हो आँखों से नज़र आता है।

प्यार के फूल खिलते हैं तेरी मदहोश आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए।

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari 3

नज़र में रखा नज़र भर के नहीं देखा,
नज़र न लग जाए उसे मैंने उसकी तरफ नहीं देखा।

नजरें क्या कम थी घायल करने के लिए,
जो आज तूने जुल्फें भी फैलाई है।

कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे,
कि बाकी सब नजर अंदाज हो गए।

तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो,
जान-ए-जाना मुझे पसंद है,
तुम्हारी आँखो में अपना चेहरा देखना।

जब नजर से नजर मिली तो इकरार हुआ,
पहली मुलाकात से ही आपसे प्यार हुआ।

नजर और नसीब के मिलने का,
इत्तफाक कुछ ऐसा है कि,
नजर को पसंद हमेशा वही आता है,
जो नसीब मे नही होता।

मेरा आईऩा भी अब मेरी तरह पागल है,
आईना देखने जाऊं तो नज़र तू आए।

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari 2

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम।

तेरी झुकी नजर ने कमाल कर दिया,
ऊपर जमीन और नीचे आसमान कर दिया।

वो निगाहों से ही कमाल करती है,
हथियारों से नही नजरो से ही कत्लेआम करती है।

तेरी तिरछी नजर ने इस दिल को घायल किया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझे बेकरार किया है।

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari 4

नज़रे तुम्हारी बोल रही तुम करती हो मुझसे प्यार,
पर पूछता हूँ जब भी में तुमको तुम कर देती हों इंकार।

तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती,
नजाने हम क्या करें।

नज़र से नज़र मिला कर तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र कि हम हर नज़र में आ गए।

तेरे सिवा भी कई रंग ख़ुश नज़र थे,
मगर जो तुझको देख चुका हो वो और क्या देखे।

तेरे चेहरे की ये रौनक आंखों से मेरे नही हटती,
तेरी बातो के बिन ये राते मेरी अब नही कटती,
तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती।

सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग,
एक नज़र हमको भी देख लो,
ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।

इसे भी पढ़े

तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती शायरी

तुम भी खुद से बेइन्तहाँ मोहब्बत करोगे,
जब एक दफा खुद को मेरी नज़र से देखोगे।

आवाज न होते हुए भी सब कह जाती है,
नज़रे तुम्हारी माशाल्लाह जान ले जाती हैं।

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti Shayari 1

यहाँ भला कौन अपनी मर्ज़ी से जी रहा है,
सभी इशारे तेरी नज़र से बंधे हुए हैं।

नज़रे ये तुम्हारी कुछ कहना चाहती है,
वो मेरे और सिर्फ मेरे संग रहना चाहती है।

जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में,
नजर अंदाज जितना करो,नज़र उस पे ही पड़ती है।

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी।

देख कर हैरान हूँ आईने का जिगर,
एक तो कातिल सी नज़र उस पर काजल का कहर।

ये नाज़ो-हुस्न तो देखो कि दिल को तड़पाकर,
नज़र मिलाते नहीं मुस्कुराये जाते हैं।

नज़रों का ही खेल है ये सारा,
जिनमे फस गया दिल बेचारा।

ना जाने तुझे कैसा ये हुनर आता है,
मैं तेरे प्रेम से बच कर जाऊं तो कहाँ जाऊं,
तू मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है।

Final Words

तो आप सभी को यह शायरियां कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही आपके मन में और आपके पास भी कोई शायरी है तो आप यहां पर शेयर कर सकते हैं।

जो भी शायरी आपके द्वारा शेयर की जाएगी उसको भी इस पोस्ट में ऐड किया जाएगा और अन्य पोस्ट में भी ऐड किया जाएगा वह भी आपके नाम के साथ कि वह शायरी आपने लिखी है और आपसी संबंध है और आप भी उसके रचयिता है और अपने अपने प्यार के लिए लिखा है।

Leave a Comment