
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको मतलबी और चालक रिश्तों पर शायरी दे रहा हूं। जैसा आप सभी जानते हैं बहुत से रिश्ते सामने से देखने में तो प्यारे लगते हैं पर उनके पीछे उनके मन में कोई ना कोई मतलब या फिर चालाकी छुपी होती है और जब कोई ऐसे चरित्र को दिखाकर फिर छोड़ देता है या हमें आधे रास्ते में अकेला छोड़ देता है तो हम अंदर से बहुत दु:खी हो जाते हैं तो उन्हीं के लिए यह शायरी मैं तैयार की है।
यह सभी Matlabi Rishte Dhoka Shayari हिंदी भाषा में दिए गए हैं जिसको आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा फेसबुक व्हाट्सएप या फिर इंस्टाग्राम आदि पर साझा कर सकते हैं और उसको यह बता सकते हैं कि आप अंदर से कितने ज्यादा दु:खी हैं। और दुख इस बात का नहीं कि वह छोड़कर चली गई या चला गया. दु:ख इस बात का है कि उसके मन में चालाकी था और वह मतलबी निकला या निकली।
Contents
Matlabi Rishte Dhoka Shayari
आज की दौड़ में एक अच्छा जीवनसाथी मिलना या एक अच्छा प्रेम करने वाला या वाली बहुत ही मुश्किल हो गया है। क्योंकि आज लोगों के मन में बहुत ही मतलब भर गया है और चालाकी भी लोग तरह-तरह की चीजों को देखकर उसको अपने आसन जीवन में लाना चाहते हैं या फिर देश दुनिया में जो हो रहा है उसको अपने साथ भी प्रयोग करना चाहते हैं। पर आप सभी या जान ले की जीवन में प्यार मतलब और चालाकी से नहीं होता प्यार दिल से होता और इस दिल से आवाज आनी चाहिए।
सड़कों की तरह काश ज़िन्दगी के रास्तों पर भी
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है, सावधान रहें।

अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था प्यार अब सवाल क्या करें।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे
तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है।
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,
लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे।
रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने,
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है।
जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा,
जिनको घमंड हे, उन्हें ज्ञान केसा।
किस बात पर रिश्तेदार इतने घमंडी हे,
बनकर मिट जाने की हम सब की एक छोटी सी कहानी हे।
ये संग दिलो की दुनिया है, यहाँ संभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरो से गिराने के लिए!
जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी ही कब्र खोद रहे हैं।
आगर आपका प्यार असीम है तो आप अपने चालने वाले को Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatti शायरी जरूर भेंजे।
दिखावे के रिश्ते शायरी

इसी कारण से मैं कहता हूं किचाहे वह लड़की हो या लड़का जब भी आप किसी रिश्ते में जाएं तो आप अगले को अच्छे से पढ़ने इसके मन में कोई चालाकी तो नहीं या उसके मन में कोई मतलब तो नहीं कि वह बस मेराफायदा उठाने के लिए आ रहा है या फिर आ रही है यह बात दोनों के लिए बराबर।
रिश्तों में अब वफ़ा नहीं,
हर कोई बस खुद का फायदा देखता है।
मतलब के लिए आते हैं पास,
फिर दिल तोड़कर जाते हैं खास।
रिश्तों का कोई भरोसा नहीं,
हर कोई मतलब के लिए पास आता है।
दिल की बातों का असर कहाँ,
यहाँ सिर्फ फायदा दिखता है।
मतलबी लोग हर जगह मिल जाते हैं,
दिल से निभाने वाले कम ही नजर आते हैं।
रिश्ते अब मतलब के रह गए हैं,
दिलों में जगह सिर्फ काम के रह गए हैं।
जिनसे था कभी प्यार का वास्ता,
वो भी अब अपना नफे का रास्ता।
रिश्ते तो बस एक छलावा हैं,
दिलों में अब सिर्फ धुआं है।
मतलब निकलते ही सब दूर चले जाते हैं,
झूठी उम्मीदों के झूले झूलाते हैं।
मतलब के लिए लोग पास आते हैं,
फायदा निकलते ही दूरियाँ बढ़ाते हैं।
दिल से निभाए तो रिश्ते हैं सच्चे,
वरना सब मतलब के हैं पक्के।
जहाँ दिल की बात न हो,
वहाँ सिर्फ दिखावा ही सच्चा हो।

रिश्तों का सफर था कभी खूबसूरत,
अब हर कोई बन गया है खुदगर्ज़।
मतलब के बिना कोई पास नहीं आता,
दिल से निभाए, अब कोई साथ नहीं जाता।
स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते शायरी
मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।
मेरी सबसे बड़ी कमजोरी ये है की,
मैं हर किसी को अपना मान लेता हूँ।
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा,
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।
घमंड था मुझे बहोत की मेरे रिश्तेदार मेरे है,
लेकिन अच्छा हुआ की आप लोगो ने मेरा घमंड तोड़ दिया।
संसार की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है मेरे जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।
मतलबी रिश्ते शायरी
जिस पर यकीन होता है जब वह धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है।
बहुत तेज हो गए है लोग,
रिश्ते वही तक रखते है,
जहां तक मतलब होता है।
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।
कौन देता है उम्र भर का सहारा,
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते है।
ऊपर से देखने पर तो सभी लोग अच्छे लगते है,
लेकिन उनके अंदर का पता, साथ में रहकर पता लगता है।
अपने मतलब की बारी आई तो सब रिश्ते अच्छे लगने लगे,
जब अपनों की बारी आई तो सब बुरे लगने लगें।
भगवान जब तूने रिश्ते बनाना सीखा दिया,
तो मतलब के लिए इन्हे तोडना भी सीखा दिया।
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में।
पेट में गया ज़हर सिर्फ एक इंसान को मारता है,
और कान में गया ज़हर सेकड़ो लोगो को मारता है।
यूँ असर डाला है स्वार्थी लोगो ने दुनिया पर,
हाल चाल भी पूछो तो लोग समझते है की काम होगा।
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,
अब बड़े हुए तो पता लगा सब मतलब से बात करते हैं।
कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये।
इसे भी पढ़े
Final Words
तो आप सभी को Matlabi Rishte Dhoka Shayari Hindi Me कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। मैंने पूरी कोशिश की है कि आपका मन की बात और आपके मन की लाइन को शायरी के रूप में व्यक्त कर सकूं जिससे आप अपने द्वारा अपने चाहने वाले को या जिसने आपको धोखा दिया है या फिर मतलब निकाला है उसको आप यह भेज सके और अपनी भावनाओं को और अपने मन के वेदना को प्रकट कर सके।